Jaunpur उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी सौगात: 1 दिसंबर से लागू होगी “बिजली बिल राहत योजना 2025”
उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी सौगात: 1 दिसंबर से लागू होगी “बिजली बिल राहत योजना 2025”
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सम्मानित बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए “बिजली बिल राहत योजना-2025” की घोषणा की है। यह योजना 1 दिसंबर से शुरू होकर तीन चरणों में तीन महीने तक चलेगी।
इस ऐतिहासिक योजना के तहत उपभोक्ताओं को कई बड़ी राहतें दी जा रही हैं—
- ⚡ लेट पेमेंट सरचार्ज (दंड एवं व्याज) में 100 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। यह सुविधा तीनों चरणों में लागू रहेगी।
- ⚡ पहली बार बिल के मूलधन पर भी 25 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की गई है।
- ⚡ बकाया बिल और वर्तमान बिल को अलग कर दिया गया है, ताकि उपभोक्ताओं पर तत्काल बोझ न पड़े।
- ⚡ नियमित बिल भरने वाले उपभोक्ता अब अपना बकाया केवल ₹500 या ₹750 की आसान किश्तों में जमा कर सकते हैं। इस पर कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं लगेगा।
- ⚡ यदि सामान्य से बढ़ा हुआ बिल आया है, तो उपभोक्ता औसत बिल जमा करने का विकल्प चुन सकते हैं।
- ⚡ आपराधिक मामलों में निर्धारित कर पर 50 प्रतिशत तक की छूट भी दी गई है।
सरकार का दावा है कि इतनी उदार और व्यापक राहत योजना पहले कभी नहीं आई।
बिजली उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं और समय से आवेदन करें।
