November 13, 2025

Jaunpur news मड़ियाहूं में पत्रकार की जमीन पर रातों-रात कब्जा, बाउंड्री निर्माण से मचा बवाल

Share


जौनपुर: मड़ियाहूं में पत्रकार की जमीन पर रातों-रात कब्जा, बाउंड्री निर्माण से मचा बवाल


जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के नेवपुर मोहल्ले में एक दैनिक अखबार से जुड़े पत्रकार की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि भू माफियाओं ने रात के अंधेरे में दर्जनों मजदूरों को लगाकर लगभग 15 फीट ऊंची दीवार खड़ी कर दी, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, पत्रकार मोहम्मद आरिफ खान और नगर निवासी निजामुद्दीन की साझा भूमि (लगभग 5 बीस्वा) नेवपुर मोहल्ले में स्थित है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बीती रात कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों ने सैकड़ों मजदूरों की मदद से पूरी जमीन के चारों ओर बाउंड्री वॉल खड़ी कर ली। बताया जा रहा है कि उक्त कार्य की निगरानी सुनील कुमार पटेल (उसरांव निवासी), इमरान सिद्दीकी उर्फ गुड्डू खान, और रईस अहमद उर्फ पप्पू कर रहे थे। इनमें से सुनील कुमार पटेल मौके पर लगातार मौजूद रहता है, जबकि अन्य लोग समय-समय पर पहुंचकर कार्य की देखरेख करते रहे।

गुरुवार की सुबह पत्रकार आरिफ खान को जब जमीन कब्जे की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि पूरी जमीन पर ऊंची दीवार खड़ी की जा चुकी है। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। 112 नंबर पर कॉल करने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।

थोड़ी देर बाद कोतवाली से दीवान श्रीप्रकाश तिवारी और दरोगा राय भी पहुंचे। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन बताए जा रहे आरोपी वहां नहीं मिले।

घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने “भू माफिया मुर्दाबाद” के नारे लगाए, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और मजदूर वहां से भाग निकले।

पत्रकार मोहम्मद आरिफ खान ने बताया कि उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। उन्होंने कहा, “मैंने पुलिस को सूचना दे दी है। यदि जमीन खाली नहीं की गई तो मैं विधिक कार्रवाई करूंगा। प्रशासन से उम्मीद है कि वह भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगा।”

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नेवपुर और आसपास के क्षेत्रों में कुछ तत्व लगातार जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश करते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि मड़ियाहूं में भू माफिया की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

About Author