Jaunpur news गन्ना पर्चियां अब सिर्फ मोबाइल पर, किसानों से नंबर व नेटवर्क अपडेट रखने की अपील
जौनपुर: गन्ना पर्चियां अब सिर्फ मोबाइल पर, किसानों से नंबर व नेटवर्क अपडेट रखने की अपील
जौनपुर। आगामी पेराई सत्र 2025-26 में गन्ना किसानों को अब पेपर पर्ची नहीं मिलेगी। गन्ना विभाग ने व्यवस्था में बदलाव करते हुए बताया है कि इस बार गन्ना पर्चियां केवल एसएमएस के रूप में किसानों के मोबाइल फोन पर ही भेजी जाएंगी।
जिला गन्ना अधिकारी रंजीत कुमार निराला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी विभाग के निर्देशानुसार सभी किसानों की पर्चियां “स्मार्ट गन्ना किसान (एस.जी.के.)” पोर्टल पर दर्ज उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के रूप में भेजी जाएंगी।
उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल नंबर की जांच अवश्य कर लें। यदि नंबर गलत है या बंद है, तो उसे समिति या गन्ना पर्यवेक्षक के माध्यम से तुरंत अपडेट कराएं, ताकि पर्ची सही समय पर प्राप्त हो सके।
अधिकारी ने बताया कि एसएमएस पर्चियों की डिलीवरी 95% से अधिक सफल रहती है, लेकिन इसे और बेहतर बनाने के लिए किसानों को अपने मोबाइल का इनबॉक्स खाली रखना, मोबाइल ऑन रखना, चार्ज बनाए रखना और डी.एन.डी. (Do Not Disturb) सेवा को बंद रखना आवश्यक है।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि मोबाइल स्विच ऑफ या नेटवर्क क्षेत्र से बाहर रहेगा या इनबॉक्स भरा होगा, तो एसएमएस संदेश 24 घंटे बाद स्वतः डिलीट हो सकता है। इसलिए किसानों से अनुरोध है कि वे नेटवर्क क्षेत्र में रहकर मोबाइल सक्रिय रखें, जिससे उन्हें समय पर एसएमएस पर्ची मिल सके और गन्ने की ताजगी के साथ मिल तक आपूर्ति हो सके।
गन्ना विभाग ने कहा कि यह व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी है और इससे किसानों को समय पर जानकारी मिलने से गन्ने की गुणवत्ता व आय दोनों में लाभ होगा।
