November 4, 2025

Jaunpur news मिलावट खोरों पर गैंगस्टर कार्रवाई की तैयारी में जुटी सरकार

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

मिलावट खोरों पर गैंगस्टर कार्रवाई की तैयारी में जुटी सरकार

शहर के प्रमुख चौराहों पर लगेगी ऐसे मिलावट खोरों की फोटो

दुकानों पर फूड सेफ्टी स्टीकर लगाने के निर्देश दिए गए हैं

जौनपुर। आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रातों-रात करोड़पति बन रहे मिलावट खोर माफियाओं के खिलाफ अब योगी सरकार का डंडा चलने वाला है। मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश पर मिलावट खोरों पर बड़े एक्शन के प्लान पर तेजी से काम कर रहे प्रदेश सचिव
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन स्तर के अधिकारियों को भी पत्र जारी हो गया है।
जिसमें उन्हें निर्देशित किया गया है कि खाद्य सुरक्षा विभाग त्योहारों के दौरान बड़े पैमाने पर छापेमारी करने जा रहा है। जिससे मिलावटी खाद्य सामग्री जब्त की जाएंगी और नष्ट भी की जाएंगी।
योगी सरकार ने मिलावटखोरों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करने की सिफारिश की है, और छोटे कारोबारियों पर नहीं बल्कि बड़े गिरोहों पर कार्रवाई केंद्रित है। जनता को जागरूक करने और शिकायत दर्ज करने के लिए, दुकानों पर फूड सेफ्टी स्टीकर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। 
प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जिले में बहुत जल्द बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है ।
इसके लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की प्रदेश सचिव रोशन जैनब ने सभी जनपद के जिला अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी करते हैं कहां है कि त्योहारी सीजन में फल, फ्रूट, मिठाई समेत अन्य खाद्य सामग्री में मिलावट करके आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाय। जरूरत पड़ने पर ऐसे मिलावट खोर माफियाओं के खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाई की जाए। इतना ही नहीं मिलावट के नाम पर आम आदमी के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले इन लोगों की तस्वीर भी मुख्य चौराहे पर चस्पा की जाए।
जिससे त्योहारी सीजन में आम जनता को शुद्ध और
स्वादिष्ट खाद्य सामग्री आसानी से मिल सके।
दरअसल त्योहारों पर मिलावटखोरों के खिलाफ योगी सरकार की सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी हो गया है। हालांकि अभी कुछ दिन पहले दीपावली के अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे दीपावली विशेष अभियान में मिलावट खोरों पर कार्रवाई किए जाने का दावा किया है लेकिन हकीकत यह है कि इस कार्रवाई के नाम पर जौनपुर में सिर्फ खानापूर्ति की गई है।
शहर के ओलन्दगंज, सिपाह, कसेरी बाजार, चहारसू चौराहा , कोतवाली चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा,
समेत खेतासराय, शाहगंज, मड़ियाहूं, मछलीशहर , मुंगरा बादशाहपुर और केराकत तहसील मुख्यालय पर खुलेआम मिलावटी खाद्य सामग्री बेची गई।
इतना ही नहीं देसी घी से निर्मित मिठाईयां के नाम पर मिलावट का भी धंधा खूब धड़ल्ले से चल रहा है।
दीपावली विशेष अभियान के तहत जिले में बड़े पैमाने पर छापेमारी का जो दावा किया गया वह पूरी तरह से खिलाफ साबित हुआ।

About Author