November 4, 2025

Jaunpur news अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय शोध को मिला स्थान

Share

अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय शोध को मिला स्थान

डॉ. अनुज सिंह का शोध आर्टिकल प्रतिष्ठित बीएमसी जर्नल में प्रकाशित

जौनपुर। भारतीय चिकित्सा शिक्षा जगत के लिए गर्व का क्षण तब आया जब उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय जौनपुर के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनुज सिंह का शोध आर्टिकल अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित बीएमसी जुरणाल में प्रकाशित हुआ।
यह उपलब्धि न केवल संस्थान, बल्कि पूरे देश के लिए सम्मान का विषय है।
इस संबंध में डॉ. अनुज सिंह ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि यह शोध चिकित्सा शिक्षा को और अधिक सरल, प्रभावी व छात्र-केंद्रित बनाने को समर्पित था। उनका उद्देश्य मेडिकल छात्रों और फैकल्टी के लिए सीखने की प्रक्रिया को बेहतर, रोचक और टिकाऊ बनाना था।
यह अध्ययन भारत के पाँच प्रतिष्ठित चिकित्सा महाविद्यालयों—प्रयागराज, रायपुर, उदयपुर, मुंबई और भोपाल—में संचालित किया गया। शोध का उद्देश्य इंटीग्रेटेड वीडियो-आधारित शिक्षण पद्धति और पारंपरिक डायडैक्टिक लेक्चर के बीच प्रभावशीलता की तुलना करना था।
अध्ययन में पाया गया कि इंटीग्रेटेड वीडियो-आधारित शिक्षण पारंपरिक डायडैक्टिक लेक्चर की तुलना में अधिक प्रभावी सिद्ध हुआ।
यह पद्धति मल्टी-सेंसरी एंगेजमेंट को बढ़ाती है, जिससे छात्रों में सीखने के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है तथा कौशल-विकास को भी बढ़ावा मिलता है। इसने जटिल विषयवस्तु को सरल, आकर्षक और याद रखने योग्य तरीके से प्रस्तुत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

डॉ. सिंह का मानना है कि उनका शोध भविष्य में भारतीय मेडिकल एजुकेशन सिस्टम में डिजिटलीकृत, एकीकृत और छात्र-उन्मुख शिक्षण पद्धतियों को अपनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
डॉ. सिंह ने कहा कि यह शोध मेडिकल एजुकेशन में नई दिशा प्रदान करेगा और भविष्य में मेडिकल पाठ्यक्रम की कठिन अवधारणाओं को सरल व अधिक प्रभावी रूप में प्रस्तुत करने की संभावनाएँ खोलेगा।
डॉ. सिंह की यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त उपलब्धि न केवल सफलता है, बल्कि यह भारतीय चिकित्सा शिक्षा में गुणवत्ता, नवाचार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा की दिशा में उठाया गया एक सशक्त कदम भी है।
उनका यह शोध आगामी वर्षों में मेडिकल शिक्षण-पद्धतियों में नए मानक स्थापित कर सकता है और देशभर के मेडिकल शिक्षकों तथा नीति-निर्माताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

प्रतिभा को किया सलाम
जौनपुर। अपनी उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. अनुज सिंह ने संस्थान के वरिष्ठ नेतृत्व के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्होंने आभार जताया।
प्रधानाचार्य प्रो0 आर. बी. कमल,
उप- प्रधानाचार्य : प्रो आशीष यादव,
डीन, रिसर्च : प्रो0 रुचिरा सेठी, एकेडमिक : तबस्सुम यास्मीन,सीएमएस: डॉ. एए जाफरी ने कहा कि यह शोध सहभागी सभी मेडिकल फैकल्टी सदस्यों तथा अध्ययन में सम्मिलित छात्रों के सहयोग के बिना संभव नहीं था। उन्होंने सभी के समर्थन और सहभागिता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

About Author