खेत में काम करते समय मनबढो की पिटाई से दो युवक घायल

Share

जौनपुर जलालपुर।थाना क्षेत्र के बीबनमऊ गांव में दोपहर खेत में काम करते समय मनबड़ो ने लाठी डंडे से पिटाई कर दो युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।नितिन कुमार मिश्र अपने खेत में काम कर रहे थे।उनके पास पड़ोसी राजेश सिंह उर्फ विक्की खड़ा था तभी गांव के चंदन मौर्य,धर्मेंद्र मौर्य उर्फ टिंकू,उमेश मौर्य,रमेश मौर्य ने मिलकर लाठी डंडे से दोनो युवकों की जमकर पिटाई कर दिया।परिजन दोनो को सीएचसी रेहटी में भर्ती कराया। जहा से राजेश सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।नितिन मिश्रा की तहरीर पर पुलिस आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं।इसी प्रकार गुरुवार को रात चवरी गांव निवासी राजू बिंद को गांव के कैलाश बिंद,जितेंद्र बिंद,अजय बिंद,राजू बिंद आकार गाली गलौच देने लगे मना करने पर लात घुसो से पिटाई किया।और राजू का पीएम आवास का दरवाजा व दीवाल तोड़ दिए।पीड़ित के तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं।

About Author