शिकायतकर्ता ने पुलिस को पर क्या आरोप लगाया
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के परियत बाजार में पशु काटने की शिकायत 112 नंबर पुलिस से करने पर एक तिवारी परिवार को भारी पड़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उल्टे शिकायतकर्ता पर ही जमकर लात घुसा एवं लाठियां बरसाई जिससे पीड़ित शिकायतकर्ता का परिवार दहशत में आ गया है।
परियत बाजार में भरत तिवारी का घर है उसी घर में तिवारी वस्त्रालय के नाम से दुकान खोल रखा है। दुकान के अंदर उनका परिवार भी रहता है। कुछ कसाई उनके आसपास खुलेआम जानवरों को काटकर मांस की बिक्री करते हैं। शुक्रवार को होली का दिन होने के कारण भेड़ बकरी का मांस खरीदने के लिए काफी भीड़ लगी हुई थी। खुलेआम जानवरों को काटकर लटकाने से छोटे-छोटे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था और बच्चे भयभीत हो रहे थे। होली की सुबह भरत तिवारी ने 112 नंबर पुलिस को खुलेआम मांस की बिक्री करने की शिकायत किया। एक घंटे बाद 112 नंबर पुलिस के साथ बरसठी पुलिस भी शिकायतकर्ता के यहां पहुंच गई। जिसके बाद शिकायतकर्ता के घर पुलिस का जो तांडव हुआ शिकायतकर्ता समेत महिलाएं एवं बच्चे भयभीत हो चुके हैं।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को पर क्या आरोप लगाया
जिसमें भरत तिवारी और उनके पत्नी का आरोप है कि बरसठी पुलिस ने उनके साथ उनके दुकान में आकर होली के दिन ऐसी शिकायत करने का कारण पूछते हुए मारपीट किया। जिस समय पुलिस भरत तिवारी को पीट रही थी उनकी पत्नी के साथ बीच बचाव कर रही उनकी दो बेटियों से भी पुलिस ने काफी अभद्रता की गई। परिजनों के साथ मारपीट करने के बाद पुलिस आइंदा कसाई की पुनः की शिकायत करने पर इससे भी बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देकर चले गए।