आदिवासी बस्तियों में समाज सेवी जज सिंह अन्ना ने जमकर खेली होली
आदिवासी बस्तियों में समाज सेवी जज सिंह अन्ना ने जमकर खेली होली प्राचीन समय से देश का पारंपरिक पर्व होली जो एक दूसरे से भाईचारा प्रेम प्रतीक खुशियों का त्यौहार है आज आदिवासी बस्तियों ग्राम सभा करियावं मीरगंज जिला जौनपुर में समाजसेवी जज सिंह अन्ना पहुंचे और उसमें देखा कि हर बच्चा महिला पुरुष जमकर होली खेल रहे हैं देश की सारी खुशियां हर प्राणी में समाई हुई है लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि प्रतिदिन हमारे घर में होली जैसी खुशियां आएं जैसे ही समाजसेवी जज सिंह सिंह अन्ना आदिवासी बस्ती में पहुंचे वहां आदिवासी लोगों ने गले से मिलते हुए अबीर गुलाल की बौछार लगाई और खुद महिला पुरुष एक दूसरे से अबीर-गुलाल लगाते हुए डांस करने लगे और इतना खुश थे कि मानो देवताओं वाले स्वर्ग की सबसे बड़ी खुशी इन आदिवासी बस्तियों में आई हो सरकार द्वारा जो भी सुविधा सहायता राशि इन गरीबों को दी जा रही है वह अगर सही मात्रा में इन गरीबों को पहुंचाई जाए तो यह गरीब भारत के कर्णधार बन सकते हैं । देश के समस्त जिलाधिकारी महोदय से अपील है कि आदिवासी बस्तियों में खुशियों की बौछार लगाएं 🙏🙏🙏