बरसठी बाजार की नाली और सीसी सड़क एमएलसी प्रिंसू सिंह के लिए बना कठिन चुनौती

बरसठी बाजार के चारों तरफ के वीडीसी और प्रधान की मांग है कि बरसठी बाजार के अन्दर पहले नाली और सीसी सड़क पास करें बृजेश सिंह प्रिन्सू फिर एमएलसी का वोट ले- अन्यथा बरसठी बाजार के आस पास के 40 बीडीसी ग्रुप एमएलसी प्रिंसू सिंह को वोट नहीं करने का विचार बना रहे हैं इसलिए एमएलसी प्रिंसू सिंह बरसठी बाजार के चारों तरफ के 40 बिडीसी और प्रधानों का मान सम्मान करते हुए बरसठी बाजार के अंतर्गत जिला परिषद द्वारा नाली और सीसी सड़क तत्काल पास करा दें जिससे कि बरसठी बाजार वासियों को दुकानदारों को जलभराव की समस्या से राहत मिल जाए और क्षेत्र भी खुश हो जाए जब विधानसभा का चुनाव धनंजय सिंह लड़ रहे थे उस समय ग्राम प्रधान अरुण सिंह ने कहा था तो धनंजय सिंह ने कहा कि चुनाव बाद में उसे बनवा दूंगा लेकिन केवल यह मौखिक फर्जदायगी ही रह गया था ।आज कई बीडीसी से वार्ता हुई जिसमें उन्होंने कहा कि पहले बरसठी बाजार के अंतर्गत नाली और सीसी सड़क इसके बाद MLC का वोट । आज़ एक वार्ता बरसठी बाजार के ग्राम प्रधान अरुण सिंह और वीडीसी मौर्या जी से वार्ता हुई ।