November 1, 2025

Jaunpur news 07 दिसंबर को होगा नौवां सर्वधर्म सामूहिक विवाह, पंजीकरण शुरू — ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट की घोषणा

Share


जौनपुर में 07 दिसंबर को होगा नौवां सर्वधर्म सामूहिक विवाह, पंजीकरण शुरू — ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट की घोषणा

जौनपुर। “सामूहिक विवाह शर्म नहीं, स्वाभिमान है” — इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए पूर्वांचल की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा नवां सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 07 दिसंबर 2025 (रविवार) को मोहम्मद हसन स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के मैदान में आयोजित होगा।

ज़ेब्रा फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय कुमार सेठ ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले इच्छुक जोड़ों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। इस सामूहिक विवाह में सभी धर्मों और विभिन्न जातियों के युवक-युवतियों की शादियाँ उनके पारम्परिक रीति-रिवाजों के अनुसार, एक ही मंडप में गरिमामय वातावरण के बीच सम्पन्न होंगी। समारोह में पूर्वांचल के गणमान्य नागरिक और सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

कैसे करें पंजीकरण:
विवाह योग्य युवक-युवतियों के माता-पिता या अभिभावक ज़ेब्रा फाउंडेशन द्वारा जिला मुख्यालय और सभी तहसीलों में बनाए गए पंजीकरण केन्द्रों पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर भी पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है—

संपर्क नंबर:
जौनपुर: 9839876192, 9335362019, 9415141094, 8887981482, 9838971714, 9918189888
शाहगंज: 9616743104
मड़ियाहूं: 8175084086
मछलीशहर: 9415660321
मुंगराबादशाहपुर: 9005173073
केराकत: 9794944106
बदलापुर: 8545835866


About Author