Jaunpur news फास्टटैग की आड़ में दुकान पर पहुंचे मनबढ़ युवक, मोबाइल छीनकर चाकू से धमकाया; तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फास्टटैग की आड़ में दुकान पर पहुंचे मनबढ़ युवक, मोबाइल छीनकर चाकू से धमकाया; तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जफराबाद। जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज टोलप्लाजा के पास रविवार देर रात मनबढ़ युवकों द्वारा दुकानदार को चाकू दिखाकर धमकाने और मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हौज गांव निवासी दीपक राय की टोलप्लाजा के पास दुकान है, जहां वह फास्टटैग बनाने और रिचार्ज करने का काम भी करता है। दीपक के अनुसार, रविवार देर रात उसकी दुकान पर तीन युवक पहुंचे और फास्टटैग के बारे में जानकारी लेने लगे। बातचीत के दौरान उनमें से एक युवक काउंटर पर रखा मोबाइल उठाकर भागने लगा।
जब दीपक ने मोबाइल वापस मांगने की कोशिश की, तो तीनों युवकों ने चाकू दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी और मोबाइल लेकर वहां से फरार हो गए। आरोपियों ने यह भी कहा कि यदि पुलिस में शिकायत की तो अंजाम ठीक नहीं होगा।
पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने अनिकेत दूबे (निवासी महिमापुर), अभिषेक यादव व अनुराग यादव (निवासी कोतवालपुर, थाना जलालपुर) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाप्रभारी गजानंद चौबे ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई जारी है। घटना से क्षेत्र के दुकानदारों में भय और आक्रोश का माहौल है।