November 1, 2025

Jaunpur news रोडवेज बस की टक्कर से घायल ऑटो चालक की मौत, भाई की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Share


रोडवेज बस की टक्कर से घायल ऑटो चालक की मौत, भाई की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जफराबाद। चांदपुर कोल्ड स्टोर के पास रोडवेज बस की टक्कर से घायल हुए ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मड़ियाहूं के नरायनपुर गांव निवासी शिवशंकर यादव ने आरोप लगाया कि उसका भाई रविशंकर यादव गुरुवार की रात जौनपुर से ऑटो रिक्शा लेकर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में उसने चांदपुर कोल्ड स्टोर के पास रिक्शा सड़क किनारे खड़ा किया और लघुशंका के लिए उतरा ही था कि अंबेडकर नगर डिपो की एक रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर में रविशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

About Author