ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी के इनोवा गाड़ी में टक्कर मारने वाले बाइक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी के इनोवा गाड़ी में टक्कर मारने वाले बाइक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
जौनपुर- ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी के अनुपम कॉलोनी स्थित आवास के सामने 14 मार्च 2022 को खड़ी अनुबंधित इनोवा कार में पीछे से दोपहिया अज्ञात वाहन चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए 3:00 बजे दिन में इनोवा गाड़ी में टक्कर मार दिया जिससे कार का पिछला भाग क्षतिग्रस्त हो गया।चालक मौके से मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। इनोवा गाड़ी चालक बहाउद्दीन की तहरीर पर लाइनबाजार पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अंतर्गत धारा 279 व 427 में प्राथमिकी दर्ज किया एवं कापी सीजेएम कोर्ट में भेजा।