तीन दिन में 3 एनकाउंटर, लूटकांड में शामिल 3 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल, असलहा, कारतूस व लूट की बाइक बरामद।

Share

Azamgarh

तीन दिन में 3 एनकाउंटर, लूटकांड में शामिल 3 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल, असलहा, कारतूस व लूट की बाइक बरामद।

– प्रदेश में चुनाव के बाद लगातार अपराध पर ऑपरेशन क्लीन जारी है, इसी क्रम में जनपद आजमगढ़ की पुलिस लगातार अपराध के रोकथाम को लेकर अपराधियों के लिए काल बनती जा रही है। इस बार बरदह थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह की रही, जहां इस थाना क्षेत्र में बीती देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी, इस दौरान भादो मोड़ से आ रहे मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल सवार मुड़कर भागने लगे। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं एक भागने में सफल हो गया। पकड़े गये रोशनलाल, निवासी मानिकपुर सिधौना थाना मेहनाजपुर, रितिक कुमार निवासी सिधौना थाना मेंहनाजपुर के पास से बरदह थाना से लूटी गई मोटर साइकिल और 2 अवैध तमंचे बरामद हुए है। मुखबिर की सूचना पर भागे हुए बदमाश गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा बर्रा तिराहे पर मकान पर दबिश दी गई, बदमाश द्वारा पुलिस टीम को देख फायर झोंक दिया गया, पुलिस द्वारा आत्म रक्षार्थ में चलाई गई गोली से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश संदीप कुमार, निवासी गंगवल थाना मेंहनाजपुर के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पूछताछ में पता चला कि तीन दिन पहले इनके द्वारा जिवली देवगांव रोड पर शाम को एक ब्यक्ति से बाइक व मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था।

About Author