पशुशाला से भैंस समेत तीन पशु चोरी
जौनपुर खेतासराय
क्षेत्र के मनेछा गांव स्थित हबीब हास्पिटल के पास झपसू बिंद के घर से मंगलवार की रात चोर तीन पशु पशुशाला से खोल ले गए। सुबह पशुओं को चारा डालने गये पशुपालक को जानकारी हुई। भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना दे दी है।
मनेछा गांव निवासी लोरिक बिंद उर्फ झपसू ने अपनी भैंस, पड़िया और एक पड़वा पशुशाला में बांध रखा था। रोज की भांति बुधवार की भोर में वह पशुओं को चारा डालने गया था। पशुशाला में तीनों पशु न मिलने पर उसने खोजबीन की। कहीं पता न लगने पर पुलिस को सूचना दी। चोरी करके पशुओं को ले जाते समय बगल में एक कोल्ड स्टोर में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।