ट्रक की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

Share

जौनपुर सरपतहा थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार स्थित खुटहन मार्ग पर बूढ़पुर गांव निवासी एक व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। बाजारवासियों ने ट्रक व चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।

गांव निवासी मितई गुप्ता (55) बाइक से किसी काम से सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार आए हुए थे। वहां से वापस लौटते समय खुटहन मार्ग पर पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए। मौके पर उपस्थित लोग तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकलां ले गए किंतु वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर मौत की खबर मिलते ही उनके स्वजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते स भी स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे गए।

About Author