October 23, 2025

Jaunpur news 17वीं बास्केटबाल होम टूर्नामेंट में बालिका वर्ग की चैंपियन बनी जौनपुर डिस्ट्रिक्ट टीम, बालक वर्ग में टीडी कॉलेज विजेता

Share

17वीं बास्केटबाल होम टूर्नामेंट में बालिका वर्ग की चैंपियन बनी जौनपुर डिस्ट्रिक्ट टीम, बालक वर्ग में टीडी कॉलेज विजेता

क्रासर:

  • पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
  • सीनियर व सुपर सीनियर वर्ग का फाइनल मैच आज

जौनपुर।
उमानाथ सिंह स्टेडियम, टीडी कॉलेज में चल रही 17वीं बास्केटबाल होम टूर्नामेंट में बालिका वर्ग में जौनपुर डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाल टीम ने तथा बालक वर्ग में टीडी कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

बुधवार की देर शाम आयोजित फाइनल मुकाबले में बालिका वर्ग में जौनपुर डिस्ट्रिक्ट टीम ने टीडी इंटर कॉलेज को 30-20 अंकों से पराजित किया। वहीं बालक वर्ग के रोमांचक फाइनल में टीडी कॉलेज ने जौनपुर डिस्ट्रिक्ट टीम को 48-30 अंकों से हराकर ट्रॉफी जीत ली।

इस अवसर पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल अत्यंत आवश्यक हैं। प्रतियोगिताओं से युवा प्रतिभाओं में आत्मविश्वास और निखार आता है।”

टूर्नामेंट में तीसरे दिन मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज मैदान पर पाँच मैच खेले गए।
रेफरी की जिम्मेदारी राकेश सिंह, रहमतुल्ला, अभिनव सिंह और शिवांश सिंह ने निभाई, जबकि शिव अवतार गुप्त, प्रियंका सिंह और आदित्य सिंह ने स्कोरर की भूमिका निभाई।

अतिथियों का स्वागत जिला बास्केटबाल संघ के सचिव लाल बहादुर पाल, वरिष्ठ खिलाड़ी वीरभद्र सिंह, जितेंद्र सिंह एडवोकेट, तेज बहादुर सिंह, चंद्र प्रताप सिंह और सिद्धार्थ सिंह बाबी ने किया।
आभार आयोजन सचिव अभिषेक सिंह रिक्की और अनिकेत सिंह बाबू ने व्यक्त किया।


About Author