October 23, 2025

Jaunpur news महान क्रांतिकारी अशफ़ाक उल्ला ख़ान के 125वें जन्म दिवस पर बदलापुर में हुआ भव्य समारोह

Share


महान क्रांतिकारी अशफ़ाक उल्ला ख़ान के 125वें जन्म दिवस पर बदलापुर में हुआ भव्य समारोह

बदलापुर, जौनपुर (उत्तर प्रदेश)।
आजादी आंदोलन के गैर-समझौतावादी धारा के महान क्रांतिकारी एवं काकोरी ऐक्शन के अमर शहीद अशफ़ाक उल्ला ख़ान के 125वें जन्म दिवस के अवसर पर श्री रामचंद्र जूनियर हाईस्कूल, खजुरन, बदलापुर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
यह आयोजन “काकोरी-ऐक्शन शताब्दी वर्ष आयोजन समिति, जौनपुर” के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संजय यादव (अध्यापक) ने की तथा संचालन राकेश निषाद और पूनम प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया।
समिति के जिला सचिव प्रमोद कुमार शुक्ल ने कहा कि अशफ़ाक उल्ला ख़ान का जन्म 22 अक्टूबर 1900 को शाहजहांपुर में हुआ था। छात्र जीवन में ही वे रामप्रसाद बिस्मिल से प्रभावित होकर हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (HRA) से जुड़े और स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई।
उन्होंने काकोरी कांड में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 19 दिसम्बर 1927 को फैजाबाद जेल में हंसते हुए फांसी के फंदे को चूम लिया।

प्रमोद शुक्ल ने बताया कि अशफ़ाक उल्ला ख़ान और बिस्मिल की मित्रता हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल थी। उन्होंने कहा कि आज भी समाज में बढ़ती नफरत, बेरोजगारी, और जनविरोधी नीतियों के बीच युवाओं को क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेकर एकता व जनआंदोलन के लिए आगे आना चाहिए।

कार्यक्रम में लालताप्रसाद यादव, राजेश सिंह, इन्दुकुमार शुक्ल (एडवोकेट), संतोष कुमार प्रजापति, अपूर्व दूबे, नदीम असगर, अंजली सरोज, और विवेक कुमार ने भी अपने विचार रखे।
रूपा विश्वकर्मा, आज़ाद गुप्ता, विजय प्रकाश गुप्ता आदि ने देशभक्ति व क्रांतिकारी गीतों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का समापन दिलीप कुमार खरवार द्वारा बिस्मिल के प्रसिद्ध गीत “सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है” के गायन के साथ हुआ।

इंकलाब ज़िंदाबाद!
अशफ़ाक उल्ला ख़ान अमर रहें!


About Author