October 23, 2025

Jaunpur news युवती के साथ लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

युवती के साथ लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

6 मोबाइल समेत एक मोटरसाइकिल बरामद

खेतासराय,जौनपुर।
स्कूटी सवार युवती से मोबाइल छीनने वाले तीन बदमाशों को खेतासराय पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर
गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर उनके पास से पांच अन्य मोबाइल व एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक खेतासराय थाना अंतर्गत मानीकलां निवासी एक युवती 22 अक्टूबर को स्कूटी से जौनपुर किसी काम से जा रही थी। इस दौरान गुरौनी
मानीकला राजमार्ग पर हाल्ट स्टेशन के समीप सुनसान स्थान पर बाइक सवार तीन युवक उसे तमंचे के बल पर धमकाते हुए उसका मोबाइल आधार व अन्य कीमती सामान छीन लिए।
युवती ने यूपी डायल 112 पर फोन करने के बाद खेतासराय थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस टीम की मदद से आरोपितों की छानबीन शुरू कर दी।
खेतासराय थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि लूट के 24 घंटे के बाद मुखबिर की विशेष सूचना के आधार पर घटना में शामिल बदमाश राहुल उर्फ अमित यादव पुत्र नन्दलाल निवासी लखमापुर थाना खेतासराय जौनपुर, विकाश पुत्र रामजियावन निवासी ग्राम मवई थाना खेतासराय जौनपुर और साहिल पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम मवई थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को
मानीकला हाल्ट स्टेशन के पास से घेराबंदी करके पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान उनके पास से छिनी गयी मोबाइल व वादिनी युवती का आधार कार्ड बरामद किया पुलिस ने दावा किया कि तीनों बदमाशों के पास पांच अन्य मोबाइल फोन व एक मोटर साइकिल भी बरामद किया है। जिसका नम्बर यूपी 62 एआर 5339 है।
खेतासराय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के साथ उप निरीक्ष, शैलेन्द्र राय, हेड कांस्टेबल मनोज यादव, धर्मेन्द्र यादव, प्रमोद यादव, विनय यादव शामिल रहे।

About Author