October 22, 2025

Jaunpur news मेहनत से इतनी ऊंचाई हासिल करो कि लोग बयां करें सफलता की कहानी: ललित उपाध्याय

Share

मेहनत से इतनी ऊंचाई हासिल करो कि लोग बयां करें सफलता की कहानी: ललित उपाध्याय
17वीं बास्केटबॉल होम टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ, खेल को नौकरी से जोड़ना सराहनीय: पाणिनी सिंह

जौनपुर। उमानाथ सिंह स्टेडियम में मंगलवार को 17वीं बास्केटबॉल होम टूर्नामेंट का शुभारंभ ओलंपिक मेडलिस्ट, अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय ने किया। टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, “मेहनत ऐसी करो कि सफलता की कहानी तुम्हें खुद न बतानी पड़े, बल्कि लोग तुम्हारी कामयाबी के चर्चे करें।”

उन्होंने अपने संघर्षपूर्ण खेल जीवन की झलक साझा करते हुए कहा कि आज सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ खिलाड़ियों को उठाना चाहिए। निरंतर अभ्यास और अनुशासन से सफलता निश्चित है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन पाणिनी सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार का खेल को नौकरी से जोड़ना सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल मनोरंजन का माध्यम है बल्कि यह बच्चों के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाता है।

अतिथियों का स्वागत जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव लाल बहादुर पाल, वरिष्ठ खिलाड़ी वीरभद्र सिंह, जितेंद्र सिंह एडवोकेट, तेज बहादुर सिंह, चंद्र प्रताप सिंह और सिद्धार्थ सिंह बाबी ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक सिंह रिक्की और अनिकेत सिंह बाबू ने दिया।

इस अवसर पर केएनआई कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आलोक सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. वेद प्रकाश सिंह, हेमंत तिवारी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

चार दिवसीय इस टूर्नामेंट के पहले दो दिनों में जूनियर, सीनियर और सुपर सीनियर वर्ग की 20 रोमांचक प्रतियोगिताएं हुईं।

  • बालिका वर्ग में डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन ने मोहम्मद हसन कॉलेज को 40-30 से हराया।
  • जूनियर बालक वर्ग में टीडी कॉलेज ने सनबीम स्कूल को 52-30 से पराजित किया।
  • सीनियर वर्ग में आशीर्वाद हॉस्पिटल ने कमला हॉस्पिटल को 80-69 से मात दी।
  • सुपर सीनियर वर्ग में आयुधीन ग्रुप ने एसआरएस को हराया।

रेफरी की भूमिका राकेश सिंह, रहमतुल्ला, अभिनव सिंह, शिवांस सिंह ने निभाई, जबकि शिव अवतार गुप्त, प्रियंका सिंह और आदित्य सिंह ने स्कोरर का दायित्व संभाला।

टूर्नामेंट के तीसरे दिन बालिका वर्ग में डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल टीम और टीडी कॉलेज के बीच फाइनल मुकाबले का आयोजन किया जाएगा।

About Author