October 22, 2025

Jaunpur news युवक की गोली लगने से मौत, आत्महत्या या रंजिश? पुलिस जांच में जुटी

Share

जौनपुर में युवक की गोली लगने से मौत, आत्महत्या या रंजिश? पुलिस जांच में जुटी

जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियाव गांव में एक युवक की गोली लगने से हुई मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान भोज का पूरा निवासी 30 वर्षीय प्रवीण मिश्रा के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने पंपिंग सेट के पास खून से लथपथ शव देखा तो गांव में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों के मुताबिक, प्रवीण घर पर था। इसके बाद वह कब बाहर गया, किसी को पता नहीं चला। सुबह उसका शव मिलने से घर में कोहराम मच गया।

पिता धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रवीण लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहा था और दो दिन पहले ही मुंबई से लौटा था। मरने से पहले उसने अपने मोबाइल पर स्टेटस लगाया था— “अब मैं जा रहा हूं, मेरे परिवार का ख्याल रखना।”

पुलिस के अनुसार, मृतक के पास से एक असलहा भी बरामद किया गया है जिसे परिजनों ने पहले डर के कारण छिपा दिया था। साथ ही, प्रवीण के खिलाफ कुछ पुराने आपराधिक मामले भी दर्ज थे।

थानाध्यक्ष मीरगंज को सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस आत्महत्या और पुरानी रंजिश दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।

About Author