डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

Share

डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण बदलापुर । लखनऊ मंडल के सहायक रेल प्रबन्धक सुरेश कुमार सप्रा ने बुधवार को रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णानगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनकी एक टीम ने यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए रेल की पटरियों को भी बारीकी से देखा! उन्होंने रेलवे की चहारदीवारी के नजदीक हो रहे निर्माण को रोकने का निर्देश आरपीएफ को दिया। कहा कि रेलवे की चहारदीवारी से तीस मीटर दूर भी यदि कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन पर ही निर्माण क्यों न कर रहा हो उसे परमीशन लेने की जरूरत है! । अन्यथा की दशा में बिना अनुमति के कार्य नहीं हो सकता। इसके बाद उन्होंने कर्मचारी शिकायत पंजिका, अवकाश एवं उपस्थित पंजिका, यात्री परिवाद एवं शिकायत पंजिका, कर्मचारी का नाम पता पंजिका, ब्लाक उपकरण रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया।
सहायक रेल प्रबन्धक ने अपने लाव लश्कर के साथ उस स्थल का भी निरीक्षण किया जहां कुछ दिन पूर्व ऊदपुर घाटमपुर गांव के पास रेल पटरी टूटने से एक मालगाड़ी के दर्जनों डिब्बे बात पटरी हो गये थे! इस दौरान तहसील उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह शक्ति ने रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णा नगर पर शटल ट्रेन रोके जाने अथवा लखनऊ जाने के लिए अन्य कोई ट्रेन चलवाए जाने के लिए डी आर एम को ज्ञापन सौंपा। जिसपर डीआरएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि शटल ट्रेन अथवा अन्य कोई ट्रेन चलाने पर विचार किया जाएगा । मौके पर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मनोज कुमार यादव, अपर मंडल रेल प्रबन्धक जयंत चौधरी, मंडल वाणिज्यिक प्रबन्धक रेखा शर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बब्बल यादव
वरिष्ठ मंडल अभियंता चतुर्थ, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author