October 22, 2025

Jaunpur news जमैथा गांव के अखड़ो घाट पर लगा ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Share

जमैथा गांव के अखड़ो घाट पर लगा ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

जफराबाद। क्षेत्र के जमैथा गांव स्थित अखड़ो घाट पर यम द्वितीया के अवसर पर लगने वाला ऐतिहासिक मेला बुधवार को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। परंपरागत रूप से लगने वाले इस मेले में जनपद सहित आस-पास के जिलों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे और आदि गंगा गोमती में स्नान कर अखंड माता (अखड़ो देवी) तथा परमहंस आश्रम में दर्शन-पूजन किया।

मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं ने माता अखंड देवी को कढ़ाई अर्पित की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजन-अर्चन के बाद श्रद्धालुओं ने मेले का आनंद लिया। महिलाओं ने श्रृंगार का सामान खरीदा, बच्चों ने झूले और खिलौनों का मजा लिया, जबकि बुजुर्गों ने गृहस्थी का सामान खरीदकर परंपरा निभाई।

इस वर्ष श्रद्धालुओं को अखड़ो माता के जीर्णोद्धार के बाद बने भव्य मंदिर के दर्शन का अवसर भी प्राप्त हुआ। समाजसेवी आशुतोष सिंह के नेतृत्व में मंदिर का कायाकल्प कराया गया, जिसकी सुंदरता ने श्रद्धालुओं को प्रभावित किया।

मेले के संचालन और व्यवस्था में आशुतोष सिंह, संजय शुक्ल, हरेन्द्र सिंह, रमाकांत माली, साधु यादव, पुनीत सिंह, सौरभ सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल व चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह लगातार गश्त करते रहे। वहीं, परमहंस आश्रम के संत राजनदास महाराज भी मेले की व्यवस्था में जुटे रहे।

About Author