पल्स पोलियो अभियान के लिए निकली रैली

पल्स पोलियो अभियान के लिए निकली रैली
‘एक भी बच्चा छूटा, सुरक्षा चक्र टूटा’ का दिया संदेश
20 मार्च से शुरू होगा अभियान, पहला दिन होगा बूथ दिवस
जौनपुर, 16 मार्च 2022 – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) महराजगंज के अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल ढेलूपुर में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के लिए रैली निकाली गई। इसके साथ ही बच्चों को अभियान के प्रति जागरूक किया गया। घर में या आस-पड़ोस में पांच वर्ष तक के बच्चे हों तो उन्हें नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर उन्हें पोलियो की खुराक पिलाएँ जिससे उन्हें इस बीमारी से प्रतिरक्षित किया जा सके।
रैली स्कूल से बाजार होते हुए वापस स्कूल पर लौटी। इस दौरान बच्चों ने ‘एक भी बच्चा छूटा, सुरक्षा चक्र टूटा’, ‘मम्मी-पापा भूल न जाना, बूथ पर लाकर खुराक पिलवाना’ आदि नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। रैली के दौरान लोगों को बताया गया गया कि 20 मार्च (रविवार) से पूरे जिले में पोलियो अभियान शुरू होगा जो कि शुक्रवार तक चलेगा। पहले दिन रविवार को बूथ दिवस के रूप में मनाया जाएगा जबकि सोमवार से शुक्रवार तक टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी। सोमवार को बी टीम सक्रिय होगी जो रविवार से शुक्रवार के मध्य चले अभियान में छूटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएगी।
इस कार्य में शिक्षा, पंचायती राज, बाल विकास एवं पुष्टाहार (आईसीडीएस) विभाग सहयोग करेंगे। इसके पहले ब्लॉक टास्क फोर्स (बीटीएस) तथा तहसील टास्क फोर्स (टीटीएस) की बैठक में अंतरविभागीय लोगों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। रैली में प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआईसी) डॉ ओंकार भारती, संयुक्त राष्ट्र बाल आपात कोष (यूनीसेफ) की डिस्ट्रिक्ट मोबलाइजेशन कोआर्डिनेटर (डीएमसी) गुरदीप कौर, बीएमसी अशोक कुमार कौशल, प्रधानाध्यापक राम शबद, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी (एचईओ) अरुनभा पांडे, ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (बीसीपीएम) वीरेंद्र मौर्या, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) रचना सिंह आदि शामिल रहे।