October 21, 2025

Jaunpur news जमैथा गांव में क्राइम ब्रांच की छापेमारी: सात जुआरी गिरफ्तार, 78 हजार रुपये व नौ बाइक बरामद

Share

जमैथा गांव में क्राइम ब्रांच की छापेमारी: सात जुआरी गिरफ्तार, 78 हजार रुपये व नौ बाइक बरामद

जफराबाद। क्षेत्र के जमैथा गांव में शुक्रवार की देर शाम क्राइम ब्रांच की टीम ने जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर सात जुआरियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान फड़ पर रखे 50 हजार रुपये सहित कुल 78 हजार 300 रुपये नकद और नौ बाइक बरामद की गईं।

सूत्रों के मुताबिक, गांव के अखड़ो घाट के आसपास जुआ खेले जाने की सूचना पर क्राइम ब्रांच प्रभारी रामआसरे राय के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। पुलिस को देख कई लोग मौके से भागने लगे, लेकिन सात जुआरी पकड़े गए। पुलिस को मौके से ताश की गड्डी भी मिली।

थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि गिरफ्तार जुआरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

About Author