October 22, 2025

Jaunpur news मिशन शक्ति फेज़-5 : छात्रा प्रीति बिंद बनीं एक दिवसीय प्राचार्या, दिया नारी नेतृत्व और अनुशासन का संदेश

Share

मिशन शक्ति फेज़-5 : छात्रा प्रीति बिंद बनीं एक दिवसीय प्राचार्या, दिया नारी नेतृत्व और अनुशासन का संदेश

जौनपुर। सहकारी पी.जी. कॉलेज, मिहरावा का वातावरण आज उत्साह और गर्व से भरा रहा, जब मिशन शक्ति फेज़-5 के अंतर्गत छात्रा सुश्री प्रीति बिंद ने एक दिवसीय प्राचार्या के रूप में कार्यभार संभाला। यह पहल केवल एक प्रतीकात्मक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि नारी सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का सशक्त उदाहरण बनी।

इस अवसर पर डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा —
नारी शक्ति केवल सहनशीलता का नहीं, बल्कि सहयोग, समर्पण और सेवा का प्रतीक है। जब महिलाएँ शिक्षा और नेतृत्व में आगे बढ़ती हैं, तो समाज स्वतः प्रगति करता है।

एक दिवसीय प्राचार्या के रूप में कार्य करते हुए सुश्री प्रीति बिंद ने बड़ी निष्ठा और जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने महाविद्यालय के विभागों, कक्षाओं और कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा अनुशासन, समयपालन और आत्मनिर्भरता पर विशेष बल दिया।

अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए —
कक्षाओं में मोबाइल फोन पर पूर्ण प्रतिबंध, ताकि शिक्षा का माहौल एकाग्र और पवित्र बना रहे।
महिला सुरक्षा एवं सहयोग समिति का गठन, जो विक्टोरियल बोर्ड के साथ मिलकर लैंगिक संवेदनशीलता, सुरक्षा और सहयोग की भावना को मजबूत करेगी।

अपने संबोधन में प्रीति बिंद ने कहा —
मिशन शक्ति केवल योजना नहीं, यह एक परिवर्तन की पुकार है। महिलाएँ जब निर्णय लेने और नेतृत्व करने लगती हैं, तो समाज नई दिशा पाता है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय शर्मा ने किया, जिनकी प्रस्तुति ने पूरे आयोजन को जीवंत बना दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर मुक्ता राजे, डॉ. रणधीर कुमार, डॉ. नीरज कुमार सिंह, नितेश कुमार यादव, डॉ. शैलेश सिंह, डॉ. विवेक कुमार सिंह, श्री पवन कुमार श्रीवास्तव, श्री योगेश सिंह, श्री जोगिंदर सिंह एवं श्री मोतीलाल उपस्थित रहे।

दिन का समापन इस प्रेरक भाव के साथ हुआ —
“जब बेटियाँ आगे बढ़ती हैं, तो समाज की रचना नई दिशा लेती है।”

मिशन शक्ति फेज़-5 का यह आयोजन केवल प्रशासनिक अभ्यास नहीं, बल्कि इस विश्वास की पुनर्पुष्टि था कि —
“नारी ही शक्ति है, और जब शक्ति नेतृत्व संभालती है, तो परिवर्तन अवश्य होता है।”

About Author