October 14, 2025

Jaunpur news हुसैनी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने बड़ी संख्या में किया रक्तदान

Share


हुसैनी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने बड़ी संख्या में किया रक्तदान

जौनपुर। हज़रत इमाम हसन अस्करी अलैहिस्सलाम की विलादत के अवसर पर हुसैनी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को ज़िला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।

धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने शिविर का शुभारंभ करते हुए रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त चार लोगों की जान बचा सकता है और यह सबसे बड़ा दान है।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सैफ़ खान ने रक्तदान को स्वास्थ्य के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि इससे शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है और रक्त की कमी से होने वाली मौतों को रोका जा सकता है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष सैय्यद हसन मेंहदी ने कहा कि रक्तदान मानवीय कर्तव्य है, इसलिए लोगों को इसके लिए जागरूक करना आवश्यक है।

इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव पत्रकार आरिफ़ हुसैनी, उपाध्यक्ष सैय्यद मुशरान जाफरी, सैय्यद शहनशाह हैदर, सैय्यद मोहम्मद अब्बास समर, सादिक़ रिज़वी, अम्बर अब्बास खान, नौशाद, संजय, जावेद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


About Author