Jaunpur news विश्वविद्यालय में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान आयोजित

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट
विश्वविद्यालय में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान आयोजित
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने अधिकारियों के साथ सरस्वती सदन के उद्यान में सफाई की। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा की स्वस्थ जीवन के लिए सफाई का बहुत महत्व है। अपने कार्यालय को भी अपने घर की तरह ही हमें स्वच्छ रखना चाहिए।
इसके साथ ही विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, प्रभारियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दोपहर चार से पांच बजे तक अपने-अपने कार्यस्थलों एवं विश्वविद्यालय परिसर में सफाई कार्य में भाग लिया।
इस अवसर पर कुलसचिव केश लाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, उप कुलसचिव अजीत सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. प्रमोद कुमार यादव, डॉ. विजय सिंह, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. शैलेन्द्र सिंह अन्य ने अपना योगदान दिया।