January 27, 2026

Jaunpur news सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में मनाई गई शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जयंती

Share


सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में मनाई गई शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जयंती

बदलापुर, जौनपुर। शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के 118वें जन्मदिवस पर रविवार को सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज, बदलापुर में जयंती समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन काकोरी-ऐक्शन शताब्दी वर्ष आयोजन समिति जौनपुर के तत्वावधान में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजन सिंह (सेवानिवृत्त प्रवक्ता) ने की और संचालन मिथिलेश कुमार मौर्य ने किया। शुरुआत में भगत सिंह एवं अन्य क्रांतिकारियों की फोटो-कथन प्रदर्शनी का उद्घाटन सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री पारसनाथ सिंह ने किया।

मुख्य वक्ता सामाजिक कार्यकर्ता श्री अशोक मिश्रा (उड़ीसा) ने कहा कि आज भी भगत सिंह के सपनों का भारत पूरी तरह साकार नहीं हो सका है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे क्रांतिकारी विचारधारा को अपनाकर अन्याय के खिलाफ संगठित आंदोलन चलाएं।
मुख्य अतिथि पूर्व जिला जज श्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भगत सिंह युवाओं के लिए सदा प्रेरणास्रोत रहेंगे। उन्होंने “मेरा रंग दे बसंती चोला” गीत गाकर अपना संबोधन समाप्त किया।

वक्ताओं में प्रो. ब्रजेश सिंह कटियार, अधिवक्ता राजवेन्द्र सिंह, सचिन जैन, प्रमोद कुमार शुक्ल, दिलीप कुमार खरवार और अपर्णा शुक्ला शामिल रहे।

समारोह के अंत में 35 सदस्यीय जिला समिति का गठन किया गया, जिसमें अजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विकास पाल और इन्दुकुमार शुक्ल को संरक्षक, पारसनाथ सिंह को अध्यक्ष तथा प्रमोद कुमार शुक्ल को जिला सचिव बनाया गया। समिति में अन्य पदाधिकारियों व 26 कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन हुआ।


About Author