Jaunpur news दोहरे हत्याकांड का खुलासा: व्यावसायिक विवाद में सगे साले ने ही कराई थी भाइयों की हत्या, तीन गिरफ्तार
मुंगराबादशाहपुर दोहरे हत्याकांड का खुलासा: व्यावसायिक विवाद में सगे साले ने ही कराई थी भाइयों की हत्या, तीन गिरफ्तार
जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में बीते 13 सितंबर को हुए शाहजहां (60) और जहांगीर (45) की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने शनिवार तड़के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या की साजिश मृतकों के सगे साले ने ही रची थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में टुन्ने उर्फ मोहम्मद कलीम (धनबाद निवासी), इन्तखाब उल मुख्तार (सोनभद्र निवासी) और सच्चे उर्फ मुअज्जम (जौनपुर निवासी) शामिल हैं। इनके पास से दो मोबाइल फोन और 740 रुपये नगद बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी टुन्ने उर्फ कलीम ने पूछताछ में स्वीकार किया कि मृतक भाइयों के साथ उसके कारोबार का पैसों को लेकर विवाद था। आरोप है कि शाहजहां और जहांगीर उसके पैसे हड़प गए थे और घर में घुसकर उसकी मां के साथ मारपीट कर बेइज्जती भी की थी। इसी रंजिश में उसने हत्या की साजिश रची।
दूसरे आरोपी इन्तखाब ने बताया कि यह योजना 26 अप्रैल को जिला कारागार जौनपुर में बंद अपराधी सोनू उर्फ सिराज के इशारे पर बनी थी, जबकि तीसरे आरोपी सच्चे ने कहा कि वह भी मृतकों से लेन-देन और जमीन विवाद को लेकर नाराज था।
पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन दोनों भाई शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे, तभी रामनगर के पास उन पर हमला कर गोली मार दी गई। जांच में यह भी सामने आया कि पहले भी शूटरों को मुंबई भेजकर जहांगीर की हत्या की कोशिश की गई थी, लेकिन वह नाकाम रही।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी के.के. सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
