January 26, 2026

Jaunpur news प्रबंधकों ने कुलसचिव से मिलकर समस्या निस्तारण की उठाई मांग

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

प्रबंधकों ने कुलसचिव से मिलकर समस्या निस्तारण की उठाई मांग

नये कुलसचिव से शिक्षा व्यवस्था पर हुई चर्चा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में नए कुलसचिव से शनिवार को प्रबंधको ने मुलाकात की । इस दौरान उन्हें कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया और निस्तारण की मांग की । इस दौरान शिक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की।

बता दें कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डा. चंद्रेश सिंह , जिलाध्यक्ष डा. मानसिंह के नेतृत्व में प्रबंधकों का प्रतिनिधिमंडल नये कुलसचिव केशलाल से कार्यालय में मुलाकात की। उन्हें पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया। इसके साथ ही प्रबंधको और कॉलेज की समस्याओं पर चर्चा करते हुए अवगत कराया। समस्याओं पर कुलसचिव केशलाल ने समाधान करने का आश्वासन दिया। कहां की महाविद्यालय और विश्वविद्यालय एक दूसरे के पूरक है । महाविद्यालय के हित के लिए जितना संभव हो सकेगा सहयोग किया जाएगा । कॉलेज से भी विधि संगत सहयोग करने पर जोर दिया । इस दौरान जौनपुर गाजीपुर के प्रबंधक मौजूद रहे। जिसमें डॉ मानसिंह, रविंद्र प्रताप सिंह ,डॉ जीपी पाठक ,मुन्नेलाल यादव, भूपेंद्र यादव, अरुण कुमार, आशीष कुमार, विवेक यादव मौजूद रहे ।

About Author