January 26, 2026

Jaunpur news कबुलपुर में मुकुट पूजा के साथ शुरू हुई ऐतिहासिक रामलीला

Share


कबुलपुर में मुकुट पूजा के साथ शुरू हुई ऐतिहासिक रामलीला

जफराबाद। कबुलपुर बाजार में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ शनिवार को मुकुट पूजा के साथ हुआ। कार्यक्रम का आयोजन श्री दया नारायण लीला समिति के तत्वावधान में किया गया।

मुकुट पूजा का विधि-विधान आचार्य धीरज पाठक ने संपन्न कराया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के काशी प्रांत प्रभारी सूर्यप्रकाश सिंह मुन्ना और दिल्ली से आए विजय पाठक ने भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रभु राम का चरित्र आज भी समाज को सत्य, त्याग और मर्यादा का संदेश देता है।

कार्यक्रम में एडीएम अजय अंबर ने कहा कि श्रीराम का जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। सत्य और धर्म के मार्ग पर चलकर ही जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है।

शुभारंभ समारोह में गाजीपुर की प्रसिद्ध बिरहा गायिका खुशी यादव ने भक्ति गीतों और लोकगीतों की प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव, महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया।


About Author