January 26, 2026

Jaunpur news कचगांव चौराहे पर मनचलों पर पुलिस की सख्ती, 31 युवकों को मिला लाल कार्ड

Share


कचगांव चौराहे पर मनचलों पर पुलिस की सख्ती, 31 युवकों को मिला लाल कार्ड

जौनपुर। महिलाओं की सुरक्षा और सड़क पर होने वाली छेड़खानी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने शनिवार को अभियान चलाया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कचगांव चौराहे पर महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी ने 31 मनचलों को लाल कार्ड जारी कर चेतावनी दी।

एसपी डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत युवकों को हिदायत दी गई कि यदि वे महिलाओं या छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करते पाए गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महिला थाना प्रभारी ने साफ कहा कि लाल कार्ड मिलने के बाद भी यदि कोई दुर्व्यवहार की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह पहल महिलाओं और युवतियों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। पुलिस अब इन युवकों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखेगी।

इस अभियान में महिला आरक्षी प्रियंका यादव, सोनू यादव, सब्या और भानुमती भी मौजूद रहीं।


About Author