Jaunpur news खुटहन क्षेत्र में उड़ते दिखे रहस्यमयी ड्रोन, ग्रामीणों में दहशत
खुटहन क्षेत्र में उड़ते दिखे रहस्यमयी ड्रोन, ग्रामीणों में दहशत
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक गांवों के लोग शुक्रवार की रात अचानक आसमान में उड़ते ड्रोन कैमरों को देखकर दहशत में आ गए। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर अपनी छतों पर पहरा देते रहे और ड्रोन के करीब आने का इंतजार करते रहे।
इमामपुर, गौसपुर, शेखूपुर, तिघरा, जौकाबाद, पनौली, भटपुरा, कानामऊ, गोसाईंपुर, दौलतपुर तिरकौलिया, बिशुनपुर, अकबरपुर, कबिरुद्दीनपुर, नगवां, लवायन और भागलपुर समेत कई गांवों में रात करीब आठ बजे चार से पाँच ड्रोन दिखाई दिए, जो घंटों तक आसमान में मंडराते रहे।
ग्रामीणों का कहना है कि ड्रोन लगभग सौ फीट की ऊँचाई पर उड़ रहे थे। इससे लोगों में आशंका है कि कहीं यह चोरों या डकैतों द्वारा घरों की तस्वीरें लेने की साजिश तो नहीं।
सूचना पर पहुँची पुलिस भी ड्रोन उड़ने की वजह स्पष्ट नहीं कर सकी। रहस्यमय ड्रोन की चर्चा पूरे इलाके में बनी हुई है।
