January 25, 2026

Jaunpur news मुंगराबादशाहपुर में संत निरंकारी मिशन का रक्तदान शिविर, लोगों को करुणा और सेवा का संदेश

Share


मुंगराबादशाहपुर में संत निरंकारी मिशन का रक्तदान शिविर, लोगों को करुणा और सेवा का संदेश

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर, 26 सितंबर 2025।
संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में रविवार, 28 सितंबर 2025 को मुंगराबादशाहपुर के प्रतापगढ़ रोड शिवम मैरिज हॉल के पास स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन ब्रांच में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा।

इस अवसर पर जिला अस्पताल (सदर) की प्रशिक्षित डॉक्टर एवं टीम रक्त संग्रहण की सेवा में उपस्थित रहेंगे।
स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने बताया कि यह शिविर मानव एकता, सेवा और करुणा की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के आशीर्वाद से चलाए जा रहे इस अभियान से हर व्यक्ति प्रेरणा लेकर अपने जीवन को कृतार्थ बना सकता है।


About Author