January 25, 2026

Jaunpur news कैबिनेट मंत्री का पीआरओ बनकर ठगी का प्रयास, एडीओ पंचायत ने खोली पोल

Share


कैबिनेट मंत्री का पीआरओ बनकर ठगी का प्रयास, एडीओ पंचायत ने खोली पोल

जफराबाद क्षेत्र की घटना, साइबर सेल में दी गई तहरीर

जफराबाद। सिरकोनी विकास खंड के एडीओ पंचायत रत्नेश सोनकर से एक व्यक्ति ने खुद को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान का पीआरओ बताकर ठगी का प्रयास किया। हालांकि एडीओ की सतर्कता से उसकी चालाकी कामयाब नहीं हो सकी।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह उक्त व्यक्ति ने सबसे पहले खंड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल को फोन कर खुद को मंत्री का पीआरओ बताया और कहा कि मंत्री जी थाने के पास आ रहे हैं, वहाँ साफ-सफाई करवा दी जाए। इस पर बीडीओ ने एडीओ पंचायत रत्नेश सोनकर का नंबर उसे दे दिया।

इसके बाद उस व्यक्ति ने श्री सोनकर से संपर्क कर सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाने की बात कही। एडीओ ने निर्देश देकर जफराबाद थाने के पास सफाई और चूना छिड़काव करवा दिया। लेकिन कुछ देर बाद ही वह शख्स बार-बार फोन कर एडीओ से उनके बेटे या किसी रिश्तेदार को डीएम ऑफिस में मंत्री कोटे से नौकरी दिलवाने के नाम पर आधार कार्ड और शैक्षिक प्रमाण पत्र मंगाने लगा।

संदेह होने पर एडीओ ने जिला पंचायत सदस्य बाघ सिंह चौहान के जरिए मंत्री दारा सिंह चौहान से संपर्क किया। मंत्री ने मामले से अनभिज्ञता जताते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। इसके बाद एडीओ पंचायत ने पूरी जानकारी साइबर सेल में दी।


About Author