Jaunpur news जमैथा गांव में शतचंडी यज्ञ, पूजन-अर्चन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
जमैथा गांव में शतचंडी यज्ञ, पूजन-अर्चन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
नवरात्र के अवसर पर नौ दिवसीय महायज्ञ, एक अक्टूबर को होगा समापन
जफराबाद। क्षेत्र के जमैथा गांव स्थित अखड़ो देवी मंदिर में नौ दिवसीय सप्तशती शतचंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। आदि गंगा गोमती तट पर यमदग्नि ऋषि की तपोस्थली पर आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में रोजाना बड़ी संख्या में लोग आकर पूजन-अर्चन कर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
समाजसेवी आशुतोष सिंह के यजमानत्व में यह यज्ञ नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के साथ प्रारंभ हुआ, जिसका समापन आगामी 1 अक्टूबर को होगा। यज्ञ का संचालन परमहंस आश्रम मंदिर के महंत राजनदास जी महाराज की देखरेख में अयोध्या से पधारे हरिहर दास जी महाराज व अन्य ब्राह्मणों द्वारा किया जा रहा है।
यज्ञ की व्यवस्था में ब्रतधारी शुक्ल, वीरेंद्र सिंह ‘मतोले’, आनंद सिंह, सुधीर सिंह, वशिष्ठ सिंह, अरविंद शुक्ल, नवजोत पाल, संजय शुक्ल, अजय सिंह, पुनीत सिंह आदि प्रमुख रूप से सक्रिय हैं।
महंत राजनदास जी ने बताया कि यह यज्ञ समाज कल्याण और लोकमंगल के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। इसमें शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को विशेष पुण्य की प्राप्ति हो रही है। गांव सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से भी लोग आकर पूजा-पाठ में हिस्सा ले रहे हैं।
