January 24, 2026

Jaunpur news तेज़ रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Share


तेज़ रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

जौनपुर के पवारा थाना क्षेत्र की घटना

जौनपुर। पवारा थाना क्षेत्र के उचौरा गांव के पास शुक्रवार को एक तेज़ रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी 26 वर्षीय फोटो देवी पत्नी अजय यादव के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, फोटो देवी पैदल जा रही थीं कि अचानक विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल पास के चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


About Author