Jaunpur news रेलवे ट्रैक के पास युवक की संदिग्ध हालात में लाश, हत्या की आशंका
रेलवे ट्रैक के पास युवक की संदिग्ध हालात में लाश, हत्या की आशंका
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र की घटना
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोटवार बाजार के पास रेलवे ट्रैक के किनारे गुरुवार शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान घनघनुवा गांव निवासी रविंद्र कुमार यादव के 25 वर्षीय पुत्र रवि यादव के रूप में हुई, जो मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।
बताया जा रहा है कि शाम लगभग 7 बजे रवि की लाश रेलवे फाटक से करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी पर ट्रैक किनारे मिली। सिर पर गंभीर चोट के निशान होने के कारण ग्रामीणों में हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
