January 24, 2026

Jaunpur news इलाज के दौरान किशोर की मौत, मां ने मारपीट को ठहराया जिम्मेदार

Share


इलाज के दौरान किशोर की मौत, मां ने मारपीट को ठहराया जिम्मेदार

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के चकवां गांव की घटना

मल्हनी। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के चकवां गांव में 17 वर्षीय शनि बिन्द की इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि पुत्र की मौत पिछले वर्ष हुई मारपीट की वजह से हुई है।

जानकारी के अनुसार, शनि के पिता विनोद बिन्द मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। चार बच्चों में सबसे बड़ा पुत्र शनि बीते वर्ष 24 मार्च को हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया था। तभी से उसका इलाज लखनऊ में चल रहा था। शुक्रवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और घर पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि इस मामले में पहले से मुकदमा दर्ज है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


About Author