Jaunpur news गुमशुदगी के 8 घंटे के अंदर किशोर बरामद

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट
गुमशुदगी के 8 घंटे के अंदर किशोर बरामद
खेतासराय पुलिस की जनता ने किया सराहना
खेतासराय, जौनपुर।
घर से स्कूल के लिए निकला 14 वर्षीय एक किशोर गुरुवार को रहस्यमय ढंग से गायब हो गया।
मामले की शिकायत खेतासराय पुलिस से हुई तो पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हुई।
थाना प्रभारी रामाश्रय राय के निर्देशन में गठित टीम ने
महज आठ घंटे के अंदर किशोर को बरामद कर लिया।
इससे जहां किशोर के परिवार वालों ने राहत की सांस ली । वहीं क्षेत्रीय जनता ने पुलिस की इस सफलता पर सराहना की।
जानकारी के मुताबिक खेतासराय थानां अंतर्गत एत्मादपुर गांव निवासी आवेदिका राधिका यादव पुत्नी श्यामराज यादव ने पुलिस को सूचना दी गयी कि मेरा लडका आकाश यादव जिसकी उम्र करीब 14 वर्ष है। घर से स्कूल के लिये साइकिल से निकला रास्ते में ही साइकिल व बैग छोडकर कही गायब हो गया है ।
सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुआ थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने स्थानीय एण्टीरोमियो टीम व मिशन शक्ति टीम/क्राइम टीम को सक्रिय कर दिया।
थाना पुलिस ने परिजनो के सहयोग से आवेदिका के पुत्र आकाश यादव को सूचना मिलने के महज आठ घण्टे के अन्दर शकुशल बरामद कर परिजनो को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस की इस टीम में रामाश्रय राय के साथ उप निरीक्षक अनिल सिंह, हेड कांस्टेबल सलीम खान, सोनू गौड व पुष्पा शुक्ला शामिल रही।