Jaunpur news कॉलेज ऑफ फार्मेसी में धूमधाम से मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस, विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

आर.के. कॉलेज ऑफ फार्मेसी में धूमधाम से मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस, विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
शाहगंज, घाटमपुर भेलारा। आर.के. कॉलेज ऑफ फार्मेसी में गुरुवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक डॉ. जे.पी. दुबे और प्राचार्य श्री अनुराग पाण्डेय ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्लांट प्रेजेंटेशन, रंगोली, कोलाज और पोस्टर प्रेजेंटेशन जैसी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अतिथियों ने छात्रों की रचनात्मकता और उत्साह की सराहना की।
प्राचार्य अनुराग पाण्डेय और प्रबंधक डॉ. जे.पी. दुबे ने कहा कि फार्मासिस्ट समाज में स्वास्थ्य संरक्षण और जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम का संचालन अभय दुबे ने किया। सहायक अध्यापक विकास पाल, हेड क्लर्क अजय शर्मा सहित अन्य शिक्षक और कर्मचारी भी मौजूद रहे। अंत में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न घोषित किया गया।