Jaunpur news सीएचसी पर धूमधाम से मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस, फार्मासिस्टों को किया गया सम्मानित
शाहगंज सीएचसी पर धूमधाम से मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस, फार्मासिस्टों को किया गया सम्मानित
शाहगंज (जौनपुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज पर गुरुवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर अधीक्षक डॉ. रफीक फारूकी ने फार्मासिस्टों और फार्मेसी स्टाफ को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि फार्मासिस्ट केवल दवा देने वाला नहीं, बल्कि मरीज को सही मार्गदर्शन देने वाला जीवनरक्षक सहयोगी है।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्य फार्मासिस्ट विजय बहादुर यादव, मुख्य फार्मासिस्ट जे. पी. पाण्डेय, फार्मासिस्ट गिरीश चंद्र यादव सहित अन्य को सम्मानित किया गया।
इस दौरान अस्पताल के सभी डॉक्टर, फार्मेसी स्टाफ और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे तथा फार्मासिस्ट दिवस को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी बनाने का संकल्प लिया।
