Jaunpur news जहर खाने से महिला की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
जौनपुर: जहर खाने से महिला की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के गोसाईपुर नेवदा गांव में बुधवार शाम जहर खाने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान अरविंद कुमार चौहान की 40 वर्षीय पत्नी आशा देवी के रूप में हुई है।
परिजनों ने आशा देवी को पहले मड़ियाहूं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, जहां हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान रात करीब 9:30 बजे उनकी मौत हो गई।
चिकित्सकों के अनुसार महिला ने जहर खाया था, जिससे उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
