January 24, 2026

Jaunpur news कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने बैंक ऑफ इंडिया की कार्यप्रणाली का किया अध्ययन

Share

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने बैंक ऑफ इंडिया की कार्यप्रणाली का किया अध्ययन

शाहगंज (जौनपुर)। नगर के सुल्तानपुर रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में गुरुवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को बैंक की कार्यप्रणाली और सुविधाओं की जानकारी दी गई।

शाखा प्रबंधक शिवा नंद प्रसाद ने छात्राओं को शिक्षा ऋण, आवास ऋण, वाहन ऋण, कृषि ऋण और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही खाता खोलने, जमा-निकासी, अंतरण, एफडी व चेक जैसी प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में बैंक अधिकारी धीरज कुमार आलोक, कैशियर अखंड, मनोज कुमार, अनंत कुमार और सहयोगी मनोज यादव ने सक्रिय भूमिका निभाई। विद्यालय की वार्डन एकता नीलम व किरण मौर्या ने बैंक अधिकारियों का धन्यवाद किया और शाखा प्रबंधक ने छात्राओं को उपहार प्रदान किए।

छात्राओं ने बैंक की कार्यप्रणाली और उपहार पाकर खुशी व्यक्त की।

About Author