Jaunpur news शाही पुल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या, गोताखोरों की मदद से शव की तलाश जारी
जौनपुर: शाही पुल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या, गोताखोरों की मदद से शव की तलाश जारी
जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के शाही पुल और शास्त्री पुल लगातार आत्महत्या स्थल बनते जा रहे हैं। बुधवार रात करीब 2:30 बजे सुखीपुर निवासी 20 वर्षीय नमन सोनकर ने शाही पुल से कूदकर अपनी जान दे दी।
जानकारी के अनुसार, नमन का घर पर विवाद होने के बाद वह अचानक शाही पुल पहुंच गया। उसकी बहन प्रिया व साथी भी पीछे-पीछे वहां पहुंचे और उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने सबको धक्का देकर नदी में छलांग लगा दी।
छलांग लगाते ही नमन डूब गया। सूचना पर चौकी प्रभारी सराय पोखरा सुनील कुमार यादव पुलिस बल और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की, लेकिन देर रात तक शव नहीं मिल सका। पुलिस की टीम गोताखोरों की मदद से लगातार खोजबीन में जुटी हुई है।
