January 24, 2026

Jaunpur news बाजारवासियों ने मनबढ़ युवकों की उत्पीड़न से राहत दिलाने की मांग, एसपी को सौंपा प्रार्थनापत्र

Share

बाजारवासियों ने मनबढ़ युवकों की उत्पीड़न से राहत दिलाने की मांग, एसपी को सौंपा प्रार्थनापत्र

जफराबाद। क्षेत्र के राजेपुर गांव के आधा दर्जन से अधिक बाजारवासियों ने गुरुवार को एसपी से मिलकर प्रार्थनापत्र दिया और गद्दीपुर व अन्य गांव के कुछ मनबढ़ युवकों पर कार्रवाई की मांग की।

बाजारवासियों का आरोप है कि लगभग एक दर्जन की संख्या में मनबढ़ युवक आए दिन बाजार में पहुंचकर गाली-गलौज और मारपीट करते हैं। वे स्कॉर्पियो में हूटर बजाकर दहशत फैलाते हैं, जिससे बाजार के लोग भयभीत रहते हैं। पीड़ितों का कहना है कि थाने पर शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए उन्हें एसपी से हस्तक्षेप की मांग करनी पड़ी।

इस संबंध में थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है और यह काफी पुराना है। बुधवार को ही एसडीएम सदर और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे थे तथा दोनों पक्षों को 26 सितंबर को बुलाया गया है। बाकी आरोप निराधार हैं।

About Author