January 25, 2026

Jaunpur news सीआरओ ने एमआरएफ सेंटर और नगर पंचायत कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, डीपीएम को लगाई फटकार

Share

सीआरओ ने एमआरएफ सेंटर और नगर पंचायत कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, डीपीएम को लगाई फटकार

जफराबाद। सीआरओ अजय कुमार अम्बष्ठ ने गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय समोपुर कला गांव और एमआरएफ सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की अव्यवस्था और एमआरएफ सेंटर बंद मिलने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।

सुबह करीब 11:30 बजे निरीक्षण के लिए पहुंचे सीआरओ ने सबसे पहले नगर पंचायत कार्यालय का जायजा लिया। यहां कैंपस में फैली गंदगी और फाइलों के रख-रखाव में लापरवाही देखकर उन्होंने लिपिक राजमन को चेतावनी देते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

इसके बाद सीआरओ समोपुर कला गांव स्थित एमआरएफ सेंटर पहुंचे, जहां कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। इस पर उन्होंने डीपीएम खुशबू यादव को मोबाइल पर कॉल कर फटकार लगाई और लिपिक को सभी व्यवस्थाओं में सुधार करने का आदेश दिया।
अजय कुमार अम्बष्ठ ने कहा कि निरीक्षण में खामियां पाई गई हैं, जिन्हें तत्काल सुधारने का निर्देश दिया गया है।

About Author