Jaunpur news आज़ादी के बाद पहली बार डारीडीहा किशुनपुर में पहुंचेगी बिजली, विधायक जगदीश राय ने किया विद्युतीकरण का शिलान्यास
आज़ादी के बाद पहली बार डारीडीहा किशुनपुर में पहुंचेगी बिजली, विधायक जगदीश राय ने किया विद्युतीकरण का शिलान्यास
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
आज़ादी के 78 साल बाद जफराबाद विधानसभा क्षेत्र का डारीडीहा किशुनपुर गांव आखिरकार अंधेरे से बाहर आने जा रहा है। गुरुवार को विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने गांव पहुंचकर राजभर बस्ती में विद्युतीकरण कार्य का शिलान्यास किया।
ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से बिजली न मिलने के कारण उन्होंने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला। विधायक जगदीश राय ने इस मुद्दे को विधानसभा तक उठाया और जनहित याचिका दाखिल की। इसके बाद शासन स्तर पर कार्रवाई तेज हुई और धनराशि स्वीकृत कर गांव के विद्युतीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई।
शिलान्यास के मौके पर ग्रामीणों ने विधायक का माल्यार्पण कर आभार जताया। इस दौरान विधायक जगदीश राय ने कहा कि बिजली हर घर की पहली जरूरत है और जब तक डारीडीहा किशुनपुर पूरी तरह रोशन नहीं हो जाता, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। ग्रामीणों ने इस दिन को किसी पर्व जैसा खुशी का दिन बताया।
