Jaunpur news शिया पीजी कॉलेज में 26 सितंबर को छात्रों को मिलेगा टैबलेट
शिया पीजी कॉलेज में 26 सितंबर को छात्रों को मिलेगा टैबलेट
जौनपुर। डॉ. अख्तर हसन रिज़वी शिया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में सरकार की योजना के तहत 26 सितंबर, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से पुस्तकालय हाल में छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए जाएंगे।
प्राचार्य डॉ. सादिक रिज़वी ने बताया कि इस अवसर पर कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिया जाएगा। सभी विद्यार्थियों को सूचित किया गया है कि वे नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह से संपर्क कर कार्यक्रम में समय से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
